मुंबई की नामी कंपनी बनाएगी मेडिकल कालेज नाहन का भवन

By: Jul 10th, 2019 12:05 am

नाहन—प्रदेश के सरकारी क्षेत्र के तीसरे मेडिकल कालेज डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज एवं अस्पताल का करीब तीन वर्ष से भी अधिक समय से अपने भवन का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ होने की संभावना है। लगभग 300 करोड़ से अधिक की राशि से निर्मित होने वाले मेडिकल कालेज नाहन के निर्माण कार्य का टेंडर अवार्ड हो गया है। मुंबई की जानी मानी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम मेडिकल कालेज नाहन के भवन का टेंडर अवार्ड हुआ है। अब संभावना जताई जा रही है कि शीघ्र ही नाहन मेडिकल कालेज के अपने भवन के निर्माण को लेकर प्रक्रिया आरंभ होगी। सीपीडब्ल्यूडी के माध्यम से किए जाने वाले मेडिकल कालेज नाहन के भवन के निर्माण कार्य को लेकर संबंधित कंस्ट्रक्शन कंपनी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को नाहन मेडिकल कालेज तथा संबंधित जमीन का निरीक्षण किया, जहां पर मेडिकल कालेज का कांप्लेक्स निर्मित किया जाना है। भवन की भारी कमी से जूझ रहे मेडिकल कालेज के तमाम स्टाफ व यहां पर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे प्रशिक्षु चिकित्सकों को भी अब उम्मीद जग गई है कि शायद तीन वर्ष से भी अधिक समय से लंबित मेडिकल कालेज नाहन के भवन निर्माण का कार्य अब आरंभ हो जाएगा। गौर हो कि मेडिकल कालेज नाहन को आरंभ हुए तीन वर्ष का समय बीत चुका है। यहां पर एमबीबीएस के 300 प्रशिक्षु चिकित्सक ट्रेनिंग ले रहे हैं। चौथा बैच भी अगस्त माह में बैठने वाला है। फिलहाल तीन वर्षों से नाहन स्थित रिजनल अस्पताल के पुरानी कांप्लेक्स में मेडिकल कालेज का कार्य चलाया जा रहा है। अस्थाई लेक्चर थियेटर व सभी तरह की अस्थाई व्यवस्थाओं से जहां मेडिकल कालेज के तमाम स्टाफ को परेशानी झेलनी पड़ रही है। गत वर्ष मेडिकल कालेज के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन के आर्ट्स ब्लॉक को अधिकृत किया जा चुका है। बावजूद इसके अभी भी मेडिकल कालेज के लिहाज से भवन ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। गौर हो कि आरंभ में करीब 261 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के भवन का निर्माण कार्य सीपीडब्ल्यूडी के अंतर्गत किया जाना है। मेडिकल कालेज का भवन तीन हिस्सों में तैयार होना है। इसमें अकादमिक भवन के अलावा अस्पताल भवन, प्रयोगशाला, पांच आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित आपरेशन थियेटर, मदर व चाइल्ड केयर हास्पिटल के अलावा अन्य व्यवस्थाएं तीन कांप्लेक्स में तैयार होनी है।                                    

300 प्रशिक्षु चिकित्सक कर रहे पढ़ाई

डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन में वर्तमान में 300 प्रशिक्षु चिकित्सक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। 100 प्रशिक्षु चिकित्सकों का चौथा बैच अगस्त में शुरू होगा। मेडिकल कालेज की आधारशिला पूर्व में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा द्वारा करीब दो वर्ष पूर्व वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिमला से रखी गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App