मुंबई में फिर भारी बारिश का अलर्ट

By: Jul 9th, 2019 10:54 am

पिछले सोमवार के एक हफ्ते बाद एक बार फिर मुंबई में भारी बारिश दर्ज की गई। सुबह करीब तीन घंटे में ही सांताक्रूज में 108.2 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी बारिश के तेज होने का अनुमान जताया है। पिछले हफ्ते पैदा हुई स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने भी कमर कस ली है। मुंबई पुलिस के कमिश्नर संजय बर्वे ने ट्वीट कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मुंबई और उपनगर में रुक-रुककर भारी बारिश होने की संभावना है। निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के मुताबिक मुंबई, सबर्अबन मुंबई, पालघर, पुणे, रायगड़, रत्नागिरी और ठाणे में मंगलवार सुबह हल्की बौछारें पड़ने का अनुमान है। मुंबई के कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App