मुख्यमंत्री से पुराने समझौते पर होगी बात

By: Jul 19th, 2019 12:01 am

शिमला – बिजली बोर्ड के विघटन के समय में कर्मचारियों के साथ सरकार ने समझौता किया था। यह समझौता कर्मचारियों की सर्विस कंडीशन को लेकर था। तब सरकार और कर्मचारी आपस में मान गए थे और प्रदेश में पावर कारपोरेशन लिमिटेड के साथ ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड का गठन हुआ। समझौते के मुताबिक पावर कारपोरेशन व ट्रांसमिशन कारपोरेशन में सर्विस कंडीशन लागू होनी थी, परंतु वर्तमान में इन्हें लागू नहीं किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार ऐसे मामले में मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद यदि बात नहीं बनी, तो कर्मचारी एकजुट होकर मोर्चा खोल सकते हैं। इंजीनियर और कर्मचारी इस मुद्दे पर एक हो गए हैं, जिन्होंने अपनी रणनीति भी बना ली है। इस रणनीति के तहत जल्द ही सीएम से मुलाकात का समय लिया जाएगा और उनसे बात होगी। वहीं इस नाराजगी के चलते अभियंताओं व कर्मचारियों ने ज्वाइंट फोरम का गठन कर दिया है। इस ज्वाइंट फोरम ने अब मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है। जल्द ही सीएम से मिलकर बात होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App