मेरे बेटे ने आत्महत्या नहीं की, उसकी हत्या हुई है

टौणीदेवी—ग्राम पंचायत चबूतरा के जंगल में लगभग डेढ़ सप्ताह पहले संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत को लेकर अभी रहस्य बना हुआ है। मृतक की माता व अन्य परिजनों ने हत्या का संदेह जताया है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया में इसे आत्महत्या का मामला माना है। अभी पुलिस बिसरा रिपोर्ट आने का इंजतार कर रही है। उसके बाद मामले का पूरी तरह से खुलासा हो पाएगा। मृतक के परिजन मामले की तह तक जाने की मांग कर रहे हैं तथा आगामी दिनों में पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों से गुहार लगाने वाले हैं। गौरतलब है कि कोट पंचायत के जुल्लीं गांव के अजय कुमार पुत्र कश्मीर सिंह का शव संदिग्ध परिस्थितियांे में चबूतरा के जंगल में बीती नौ जुलाई को मिला था। शव के पास ही उसकी बाइक पड़ी हुई थी। बाइक के साथ ही एक जहर की बोतल भी मिली थी। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि मृतक का बिसरा जांच के लिए मंडी भेजा गया है। इसके साथ ही मृतक के पास मिली कीटनाशक दवाई की शीशी व मिट्टी भी जांच के लिए भेजी गई है। बिसरा रिपोर्ट मिलने के बाद आगामी कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि परिजनों को कोई संदेह है, तो इसकी जांच भी की जाएगी।