मैगलैब टेक्नोलॉजी पर आज ज्ञान बांटेंगे शिंदे

By: Jul 22nd, 2019 12:05 am

सुंदरनगर—हाल ही में आरआर कैट इंदौर से बतौर हैड मेग्नेट टेक्नोलॉजी डिवीजन से सेवानिवृत्त हुए डा. आरएस शिंदे आजकल सुंदरनगर में हंै। वह सुंदरनगर के प्रतिष्ठित एमएलएसएम कालेज में सोमवार को पधार रहे हैं, जो कि सुंदरनगर के लिए एक ऐतिहासिक और अविस्मरणीय पल है। एमएलएसएम कालेज सुंदरनगर के फिजिक्स विभाग के निमंत्रण पर डा. शिंदे सुंदरनगर आए हैं। फिजिक्स विभाग के प्रमुख डा. विवेक वैद्य ने बताया कि सुंदरनगर के विज्ञान के छात्रों को मैगलैब टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी देने के लिए डा शिंदे को बुलाया गया है। उन्हांेने कहा कि डा. आरएस शिंदे ने भारत में ही सुपर कंडक्टर आधारित मैग लैब ट्रेन का मॉडल तक तैयार किया है, जबकि यह डा. आरएस शिंदे की मॉडल ट्रेन 600 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है। यह ट्रेन केवल सुपर कंडक्टर ट्रैक पर चलती है। यह सबसे तेज और प्रदूषण रहित ट्रेन है। उन्होंने कहा कि मैग लैब टेक्नोलॉजी पर विस्तार से कालेज में विशेष व्याख्यान होगा। उन्होंने कहा कि यह व्याख्यान ठीक 11 बजे शुरू हो जाएगा। इस मौके पर कालेज प्रशासन की तरफ डा. आरएस शिंदे का स्वागत किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App