मॉक ड्रिल…भरमौर में आया भूकंप

By: Jul 12th, 2019 12:10 am

मिनी सचिवालय परिसर से चिन्हित स्थलों पर बचाव दल की टुकड़ी ने राहत की बांटी जानकारी

भरमौर—उपमंडल में चिन्हित स्थल मिनी सचिवालय कैंंपस तथा राजकीय महाविद्यालय भरमौर, बाायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए और नुकसान को कम करने के उद्देश्य से आयोजित इस मेगा मॉक ड्रिल में विभिन्न विभागों द्वारा आपसी तालमेल के साथ बेहतरीन सहयोग व क्षमता का आंकलन प्रदर्शित किया गया।  मिनी सचिवालय भरमौर में बतौर नोडल अफसर तहसीलदार भरमौर की अगुवाई में सवेेरे 11 बजे सायरन बजाकर कैंपस में लोगों को प्राकृतिक आपदा की सूचना दी गई। तथा राजकीय महाविद्यालय भरमौर में नोडल अधिकारी सहायक प्रोफेसर संजीव कुमार ने तथा राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमौर के प्रांगण में सफलतापूर्वक मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया। राजकीय महाविद्यालय में गृहरक्षक विभाग खड़ामुख चौकी के प्रभारी नरेश कुमार की अगुवाई में प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बचाव दल की टुकड़ी ने राहत और बचाव के कई पहलुओं पर प्रायोगिक तौर पर बच्चों को जानकारी दी।  पुलिस थाना प्रभारी भरमौर नितिन कुमार ने प्राकृतिक आपदाओं के दौरान कानून व व्यवस्था बनाए रखने के बारे में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई। इस दौरान हेलीपैड ग्राउंड में गृहरक्षक विभाग की टुकड़ी द्वारा द्वारा भी डेमोंसट्रेशन दिया गया। इसी प्रकार बायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरमौर के प्रांगण में भी बच्चों को मेगा माक ड्रिल का अभ्यास कराया गया। और इसके विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से बच्चों को अवगत करवाया गया।   मिनी सचिवालय परिसर से चिंहित स्थलों पर मेगा मॉक ड्रिल की कार्रवाई पर नियंत्रण किया गया। और नोडल अधिकारियों द्धारा समय- समय पर आपदा के द्धारा हुए जान माल का नुकसान घायलों की सूची तथा रिहायशी मकानों को हुए नुकसान तथा त्वरित कार्रवाई व बचाव और राहत कार्यों की रिपोर्ट मुख्य नोडल अधिकारी तहसीलदार भरमौर को प्रस्तुत की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App