मोदी मध्यस्थता की ट्रंप से अपील नहीं कर सकते: थरूर

By: Jul 23rd, 2019 4:30 pm

नई दिल्ली  –  कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कश्मीर मसले पर मध्यस्थता के अनुरोध के मुद्दे पर जहां सरकार को घेरने में लगी है वहीं पार्टी सांसद शशि थरूर ने मंगलवार को अपनी पार्टी से इतर रुख अपनाते हुए कहा कि यह असंभव है कि श्री मोदी इस मसले पर अमेरिकी राष्ट्रपति अथवा किसी भी अन्य व्यक्ति से मध्यस्थता की अपील करेंगे। श्री थरूर ने यहां संवाददाताओं से कहा,“मेरी कोई शिकायत नहीं हैं। ये नामुमकिन है कि मोदी ऐसा पूछ सकते हैं। हमारी नीति स्पष्ट है कि हम किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता नहीं चाहते। अगर हमें पाकिस्तान से बात करनी होगी तो हम सीधे बात कर लेंगे। यहां तक कि दोनों देशों की भाषा भी एक है।” श्री थरूर का रुख कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में पार्टी के उप नेता आनंद शर्मा और पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत विभिन्न नेताओं के बयान से अलग है। कांग्रेस के अधिकतर नेताओं ने इस मसले पर श्री मोदी को घेरने का प्रयास किया है और राज्यसभा में विपक्ष ने उनके वक्तव्य की भी मांग की है। गौरलब है कि श्री थरूर ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था, “ मुझे ईमानदारी से नहीं लगता कि ट्रंप को इस बारे में जरा भी अनुमान है कि वह क्या बोल रहे हैं। उन्हें या तो जानकारी नहीं दी गयी है अथवा उन्हें श्री मोदी की बातें या कश्मीर मसले पर तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को लेकर भारत का रुख समझ नहीं आया।” 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App