यमलोक में नाटक पार्टी का मंचन

कुल्लू। उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के सौजन्य से आयोजित भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू के संयुक्त तत्त्वावधान व ऐक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन के संयोजन में बाल नाट्य कार्यशाला चल रही है। इसी कड़ी में ऐतिहासिक कलाकेंद्र कुल्लू में नाटक राक्षस के कुछ अंशों तथा लघु नाटक ‘यमलोक में पार्टी के प्रस्तुतिकरण का भी मंचन हुआ। नाटक राक्षस में  ममता, सपना, सूरज, वैभव, कामना, विपुल, खेम राज, श्याम लाल, कल्पना, सकीना, सुमन और प्रोमिला आदि बच्चों ने अपने अभिनय के जौहर दिखाए जबकि नाटक ‘यमलोक में पार्टी’ में पूजा, रिलाक्षी, अनामिका, प्रीति, कल्पना, सोनिका, नरेंद्र, मिलन, सौरभ, आयुश, पीयूश, शिवम, रितिका, सिमरन, नितिका, संजय, अजय, भूपेंद्र, सूरज, सपना और राहुल आदि बच्चों ने अभिनय किया। नाटक राक्षस में जहां अपने भीतर ही वासनाओं, लालुपताओं और आसक्तियों के पनपने वाले राक्षस के साथ मुकाबला करने की बात कही गई और नाटक यमलोक में पार्टी दिखाया है कि हमारी धरती पर उपलब्ध खाना इतना मिलावटी और खराब हो गया है कि देवता और ऋषि मुनि भी नहीं पचा पाते।