यस बैंक के शेयर में 15% की गिरावट

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को गिरावट का रुख देखने को मिला. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.50 बजे 54.41 अंकों की गिरावट के साथ 39,161.23 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 19.60 अंकों की कमजोरी के साथ 11,667.90 पर कारोबार करते देखे गए. इससे पहले सेंसेक्स सुबह 11.17 अंकों की गिरावट के साथ 39,204.47 पर, जबकि निफ्टी 11.9 अंकों की कमजोरी के साथ 11,675.60 पर खुला.

यस बैंक में 15 फीसदी की गिरावट

गुरुवार के शुरुआती कारोबार में यस बैंक के शेयर 15 फीसदी तक लुढ़क गए. दरअसल, बुधवार को खराब तिमाही नतीजे की वजह से बैंक पर निवेशकों का भरोसा कम हुआ है. कारोबार के दौरान शेयर टूटकर 83.70 के स्तर पर आ गया जो 5 साल का नया लो है. वहीं रिकॉर्ड हाई से शेयर में करीब 80 फीसदी गिरावट आ चुकी है.

बता दें कि वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर यस बैंक का मुनाफा 91 फीसदी घटकर 114 करोड़ रुपये रह गया है. बैंक के नए एनपीए का भी खुलासा हुआ है. वहीं फंसे कर्ज को देखते हुए प्रोविजनिंग भी 3 गुना बढ़ गई है. इस बीच, शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की मजबूती के साथ 68.73 पर खुला. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य एशियाई बाजारों में तेजी के रुख के चलते रुपये में यह बढ़त देखी गई.