यातायात नियम तोड़ने वालों पर कसें शिकंजा

By: Jul 23rd, 2019 12:15 am

 पुलिस महानिदेशक, बोले जरूरी हो तभी जांचें दस्तावेज

शिमला —हिमाचल में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। पुलिस की  बिना सीट बैल्ट वाहन चालने , बिना हेलमेट  और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वालों पर  कड़ी नजर रहेगी।  हिमाचल पुलिस महानिदेशक एसआर  मरडी ने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के खिलाफ अधिकारियों को जीरो टॉलरेंस  की नीति अपनाने के दिए निर्देश दिए हैं। सभी रेंजों के आईजी और जिला पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में   आदेश जारी किए गए हैं। आदेशों के तहत स्पष्ट किया गया है कि दस्तावेजों की पड़ताल के नाम पर लोगों को बेहवजह तंग न किया जाए। वाहन के दस्तावेजों और चालक के लाईसैंस की तभी पड़ताल की जाए, जब वह ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करते हुए पाया जाए।  उल्लेखनीय  है कि प्रदेश में लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे है। ऐसे में सड़क हादसों पर अंकुश  लगाने के लिए सरकार द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि हादसों पर रोक लगाई जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App