यूएस में इमरान की बेइज्जती

By: Jul 22nd, 2019 12:05 am

एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए नहीं पहुंचा कोई भी अमरीकी अधिकारी

वाशिंगटन -पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा के तहत अमरीका पहुंचे। कंगाल अर्थव्यवस्था और आतंकवाद के दाग को लेकर इमरान खान सोमवार को व्हाइट हाउस में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से  मुलाकात करेंगे। मदद की आस में अमरीका पहुंचे इमरान को एयरपोर्ट पर बेइज्जती का सामना करना पड़ा। कतर एयरवेज की उड़ान से एयरपोर्ट पहुंचे  इमरान को अमरीका का कोई मंत्री तो दूर, सरकारी अधिकारी भी स्वागत करने नहीं पहुंचे। हालात यह रहे कि इमरान को मेट्रो से खुद अपने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ एयरपोर्ट से होटल जाना पड़ा और इस दौरान पाकिस्तानी अधिकारियों के अलावा उनके साथ कोई भी अमरीकी अधिकारी मौजूद नहीं था। बता दें कि इमरान खान से पहले प्रधानमंत्री के रूप में नवाज शरीफ ने 2015 में अमरीका का दौरा किया किया। क्रिकेटर से नेता बने खान कतर एयरवेज की उड़ान से यहां पहुंचे और अमरीका में पाकिस्तान के राजदूत अजद मजीद खान के आधिकारिक निवास में ठहरे हुए हैं। हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए उनके विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी मौजूद थे। काफी तादाद में वहां मौजूद पाकिस्तानी मूल के अमरीकियों ने भी उनका स्वागत किया।

ट्विटर पर उड़ा मजाक

इमरान खान स्वागत के लिए कोई बड़ा स्टेट अफसर मौजूद नहीं था, जिस कारण ट्विटर पर विरोधी मजाक भी उड़ा रहे हैं। इमरान खान के अमरीका पहुंचने का वीडियो पीटीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया। इस पर कई यूजर्स ने कॉमेंट किए। कुछ ने इसे प्रधानमंत्री के साथ बुरा बर्ताव बताया, तो कुछ ने इस पर वर्ल्ड कप हार का बदला कहकर भी चुटकी ली। पाक पीएम को ट्रोल किए जाने वालों पर निशाना साधते हुए उमर अब्दुल्ला ने अमरीका पर ही निशाना साधा। अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि उन्होंने अपने देश का पैसा बचाया। वह (इमरान खान) अपने साथ ईगो लेकर नहीं चलते जैसा ज्यादातर नेता करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App