यूएस से व्यापारिक जंग चीन पर भारी

By: Jul 16th, 2019 12:05 am

बीजिंग -चीन की आर्थिक वृद्धि दर की रफ्तार इस साल की दूसरी तिमाही में करीब तीन दशक के सबसे निम्न स्तर 6.2 फीसदी पर रही। अमरीका-चीन व्यापार युद्ध और वैश्विक स्तर पर मांग में कमी के चलते कम्युनिस्ट देश की जीडीपी वृद्धि दर में कमी आई है। चीन की सरकार के आंकड़ों के मुताबिक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर पहली तिमाही के 6.4 फीसदी से घटकर 6.2 फीसदी पर आ गई है। जीडीपी की यह वृद्धि दर दूसरी तिमाही में पिछले 27 साल में सबसे कम है। इससे चीन में काफी चिंता पैदा हो गई है, क्योंकि देश की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार 2009 में वैश्विक आर्थिक संकट के समय भी 6.4 फीसदी से नीचे नहीं आई थी। चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक पहली छमाही में चीन का जीडीपी सालाना आधार पर 6.3 फीसदी बढ़कर 45090 अरब युआन (करीब 6560 अरब डालर) की हो गई। हालांकि दूसरी तिमाही में देश की जीडीपी वृद्धि की रफ्तार 6.2 फीसदी रही। हालांकि, जीडीपी के ये आंकड़े पूरे साल के लिए सरकार के 6.0-6.5 प्रतिशत के लक्ष्य के अनुरूप हैं। एनबीएस के प्रवक्ता माओ शेंगयोंग ने कहा कि घरेलू एवं विदेशी मोर्चे पर अर्थव्यवस्था की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App