रणजी नॉकआउट मैचों में लिमिटेड डीआरएस

By: Jul 20th, 2019 12:06 am

घरेलू क्रिकेटर्ज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का बड़ा फैसला   

नई दिल्ली  – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि इस सीजन में रणजी नॉकआउट मुकाबलों में लिमिटेड डीआरएस का उपयोग किया जाएगा। बीसीसीआई के मुताबिक, डीआरएस में हॉक-आई और अल्ट्राएज का उपयोग नहीं होगा। इन दो तकनीकों का इस्तेमाल इंटरनेशनल क्रिकेट में किया जाता है। बीते सीजन के दौरान रणजी मुकाबलों में खराब अंपायरिंग की शिकायत आई थी। इसमें सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान चेतेश्वर पुजारा को जोरदार निक के बावजूद आउट नहीं दिया गया था। बीसीसीआई के महाप्रबंधक सबा करीम ने लिमिटेड डीआरएस के उपयोग की पुष्टि की है। करीम ने कहा, बीते साल कुछ नॉकआउट मैचों के दौरान अंपायरों से कुछ गलतियां हुई थीं और इसी कारण हमने इस तरह की स्थिति से बचने के लिए लिमिटेड डीआरएस का उपयोग करने का फैसला किया है। भारत में क्रिकेट का काम देख रही प्रशासकों की समिति ने इस साल जून में लिमिटेड डीआरएस को हरी झंडी दे दी थी। रणजी ट्रॉफी सीजन- 2019/20 इस साल दिसंबर से शुरू होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हालांकि लंबे समय तक डीआरएस (निर्णय समीक्षा प्रणाली) का विरोध करता रहा, लेकिन अब घरेलू मैचों में भी इस तकनीक के इस्तेमाल का रास्ता खुल गया है। भारत में पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट (नवंबर, 2016) में डीआरएस का इस्तेमाल किया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App