राजीव कुमार ने संभाला नौणी विवि में रजिस्ट्रार का कार्यभार

नौणी—डा. यशवंत सिंह परमार नौणी विश्वविद्यालय मंे   एचएएस राजीव कुमार ने बतौर रजिस्ट्ररार कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने विश्वविद्यालय के विभिन्न कर्मचारी संगठनों से मुलाकात की। राजीव कुमार मूलरूप से जिला कांगड़ा के पालमपुर से संबंध रखते है वर्ष 2003 बैच के एचएएस पास आउट है। गौर रहे कि राजीव कुमार अपना नाम उत्कृष्ट स्मरण शक्ति के लिए लिमका बुक आफ रिकार्ड के लिए नाम दर्ज करवा चुके हैं। साथ ही राजीव कुमार पत्रकारिता के क्षेत्र में ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके उपरांत वह एसडीएम रामपुर(शिमला) तीसा(चंबा) केलांग  पीजी आई चंडीगढ़ मंे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और बीबीएनडीए मंे सीईओ के रूप मे सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान विश्वविद्यालय के सभी वैधानिक अधिकारियों व वैज्ञानिकों ने राजीव कुमार को कार्यभार संभालने पर बधाई दी। इस दौरान राजीव कुमार ने कहा कि नौणी विवि में प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करना प्राथमिकता रहेगी व विवि में खाली पदों को भरने के लिए प्रयास रत रहेंगे तथा हिमाचल सरकार के विभिन्न विभागों मे प्रति नियुक्ति पर गए कर्मचारियों की वापसी के लिए पत्राचार करेंगे। उन्होंने कहा कि नौणी विवि में छात्रों को बेहतर शैक्षणिक, नशा मुक्त व अनुशासित परिसर बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।