रातोंरात तीन बीघा का खेत साफ

By: Jul 24th, 2019 12:05 am

शाहतलाई—लावारिस पशु किसानों के लिए दिन प्रतिदिन आफत बनते जा रहे हैं। सोमवार रात को ग्राम पंचायत झबोला के रामचंद पुत्र नाथूराम के तीन बीघा के खेत में लहलहाती मक्की की फसल को लावारिस पशु चट कर गए। हालांकि सरकार द्वारा हर मंच से लावारिस पशुओं की समस्या को हल करने के लिए किसानों को आश्वासन दिया जाता है, परंतु वास्तव में आज तक किसानों की समस्या का हल नहीं हो पाया है। आए दिन जहां लावारिस पशु किसानों की फसलों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। वहीं, लावारिस पशुओं के चलते कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। किसी पंचायत के एक बुजुर्ग को लावारिस पशुओं ने बुरी तरह घायल किया था, जिस कारण उसकी मौत हो गई थी। लावारिस पशुओं की संख्या अत्यधिक बढ़ने से कई बार सड़क पर भी दुर्घटनाएं बढ़ रही हंै। कुछ वर्ष पहले माननीय उच्च न्यायालय ने भी सरकार को हर पंचायत स्तर पर गोशाला बनाने के लिए आदेश भी किए थे, जिसमें लावारिस पशुओं का अगर पंचायत समय पर हल नहीं करेगी तो कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान रखा था, लेकिन आज तक सारी बातें हवा हवाई ही नजर आ रही हैं। किसानों ने बताया कि सरकार आज तक लावारिस पशुओं की समस्या का हल नहीं कर पाई है, जिस कारण किसानों को अपनी फसल को बचाना इन लावारिस पशुओं से मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा  कि खेतीबाड़ी में पहले ही बारिश पर निर्भर रहना पड़ता है। अब लावारिस पशुओं के आतंक से फसल को बचाना मुश्किल हो गया है। उधर, राम चंद, रणजीत सिंह, होशियार सिंह, रामकृष्ण, भाग सिंह और परसराम इत्यादि के किसानों ने सरकार से मांग की है कि शीघ्र इन लावारिस पशुओं का हल किया जाए, ताकि किसानों को होने वाली आर्थिक हानि से बचाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App