रामपुर के घरों में घुसा पानी

By: Jul 20th, 2019 12:06 am

रामपुर बुशहर –मानसून की दस्तक भर ने ही लोगों की दिक्कतों को बढ़ा लिया है। पानी की सही निकासी न होने के चलते रामपुर उपमंडल का लालसा बस अड्डा बारिश के पानी से भर गया। इतना ही नही वर्षा के पानी के साथ मलबा भी लोगों के घरो में भी जा घुसा। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि लालसा में ड्रेनेज की कोई उचित व्यवस्था नही है, जिससे हर वर्ष बरसात में लोगों को इस समस्या से जूझना पड़ता है। लोगों की मांग के बावजूद भी विभाग अभी तक यहां पर ड्रेनेज की व्यवस्था नही कर पाया है। लालसा पंचायत प्रधान राम कुमार शर्मा, उपप्रधान तुलाराम शर्मा, चंद्र शर्मा, मनोज शर्मा विमल शर्मा, भाग राम शर्मा, राकेश शर्मा, नरेश शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा उनकी ड्रेनेज निर्माण की मांग को अनसुना किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में विभाग ने यहां पर कलवट तो डाले, लेकिन लेकिन आज तक उस एरिया में पानी की निकासी की व्यवस्था पुख्ता नहीं हो पाई। जिससे बारिश होते ही लोगों के घरो में पानी और मलबा भर जाता है। इसके अलावा ग्रामीणों ने कहा कि लालसा बस स्टैंड में टायरिंग न होने से बस स्टैंड का एरिया खंडर बना हुआ है। यहां का करीब 300 मीटर का एरिया पूरी तरह से गड्ढों में तबदील हो चुका है। बीते कई दशकों से यहां पर सोलिंग और मेटलिंग के कार्य नही हुए है। स्थानीय लोगों ने चिंता जाहीर करते हुए कहा कि बरसात का समय शुरू हो गया है ऐसे में सड़क पर टायरिंग न होने से पूरी सड़क कीचड़ में तबदील हो जाती है और बरसात का पानी और मलबा लोगों के घरों में घुस जाता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिती को देखते हुए विभागाधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया है।

ड्रेनेज के साथ सड़क की की हो टायरिंग 

ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार और लोनिवि से मांग करते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए जल्द से जल्द इस एरिया में ड्रेनेज की उचित व्यवस्था के साथ सड़क पर टायरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि यदि इस क्षेत्र में कोई नुकसान होता है तो उसकी सारी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग और प्रशासन की होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App