रामपुर में सेब-सब्जी मंडी

By: Jul 24th, 2019 12:05 am

रामपुर बुशहर—रामपुर में अब जल्द आधुनिक सुविधाओं से लेस सब्जी व सेब मंडी बनकर तैयार होगी। इसके लिए एफसीए (फॉरेस्ट कनजरवेंशन एक्ट) के तहत मंजूरी मिल गई है। अब सरकार इस मंडी का निर्माण जल्द शुरू कर सकती है। अभी तक इस मंडी निर्माण में सबसे बड़ा पंेच एफसीए क्लीयरेंस का था। जिसे भाजपा के वरिष्ठ नेता पीएस ध्रैक ने अपने प्रयासों से दूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस सब्जी व फल मंडी का शिलान्यास पूर्व सरकार ने रखा था। लेकिन पूर्व सरकार ने मंडी निर्माण के लिए उपयोग होने वाली जमीन की एफसीए रिपोर्ट तैयार नहीं की। ऐसे में वन विभाग की इस अहम मंजूरी के बगैर इस सब्जी मंडी का निर्माण कभी नहीं होना था। लेकिन उन्होंने जहां सरकार के समक्ष इस मंडी निर्माण की बात को प्रमुखता से रखा वहीं वन विभाग के समक्ष भी पूरे तथ्यों के साथ एफसीए के मामले को रखा गया। जिस पर अब मंजूरी मिल गई है। ऐसे में अब सरकार इस मंडी का निर्माण कभी भी शुरू कर सकती है। बताते चले कि इस मंडी के यहां पर खुलने से जिला शिमला, किन्नौर, मंडी, कुल्लू के लाखों किसान लाभान्वित होंगे। अभी तक रामपुर में अदद सब्जी मंडी की दरकार थी। रामपुर के सबसे व्यस्त स्थान इंदिरा मार्केट में छोटी सी सब्जी मंडी चल रही थी। इस मंडी में किसानों और बागवानों को अपनी खून पसीने की पैदावार को बेचने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ती थी। न तो ये मंडी सड़क सुविधा से पूरी तरह जुड़ी थी। न ही यहां पर किसानों को अपनी पैदावार के उचित दाम मिल पा रहे थे। लेकिन अब रामपुर में आधुनिक सुविधाओं से लेस सब्जी व फल मंडी बनने के रास्ते साफ हो गए है। भाजपा नेता ने बताया कि इस मंडी का नक्शा पूरी सुविधाओं को देखते हुए तैयार किया जाएगा। ताकि चार जिलों के किसानों और बागवानों को कभी बाहर भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि इस मंडी का निर्माण रामपुर के डकोलढ़ में किया जाना प्रस्तावित है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App