राष्ट्रीय पठन माह में बताया पढ़ाई का महत्त्व

By: Jul 19th, 2019 12:05 am

सैंज —केंद्रीय विद्यालय एनएचपीसी सैंज द्वारा कुल्लू  में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय पठन माह का आयोजन किया गया। पुस्तकालय आंदोलन के जनक के रूप में पीएन पनिकर के योगदान से प्रारंभ किए गए इस आंदोलन को विद्यालय में 19 जून से 18 जुलाई तक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा पठन के महत्त्व एवं सारी सुख-सुविधाएं न होने पर भी पढ़ाई की रुचि को न छोड़ने के विषय को लघु नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इस लघुनाटिका को तुषार चौहान, विकास नेगी,  अंकुश नेगी, दीपक ठाकुर, रोहित पाल्सरा, चैतन्य ठाकुर कक्षा दसवीं व नीरज नेगी कक्षा सातवीं ने बहुत ही अच्छी तरह से प्रस्तुत किया। इस माह  विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक क्रियाकलाप आयोजित किए गए, जिनमें छात्रों ने कहानी लेखन, कविता एवं कहानी वाचन, पुस्तक समीक्षा, बुक मार्क, बुक, जैकेट, निबंध-लेखन इत्यादि प्रतियोगिताओं के माध्यम से पठन के महत्त्व को रेखांकित किया। प्राचार्या मंजू रानी शर्मा ने इस अवसर पर छात्रों को पठन पाठन हेतु सतत प्रयत्नशील रहने का आह्वान किया। इस माह के दौरान विद्यालय के पुस्तकालय में छात्रों के लिए पुस्तक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App