रिपन अस्पताल की डाक्टर पर जांच

By: Jul 17th, 2019 12:05 am

शिमला —जिला अस्पताल रिप्पन मंे शराब के नशे मंे टल्ली डाक्टर पर जांच बैठा दी गई है। इसमंे अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य के आदेशांे के बाद रिप्पन मंे विभागीय जांच बैठा दी गई है। हादसे के समय सभी लोग यही उम्मीद करते हैं कि प्रदेश के जिस भी जिला अस्पताल की कैजुअल्टी मंे वे जाएं उन्हंे कम से कम प्राथमिक इलाज तो मिल पाएगा लेकिन प्रदेश की राज़धानी के जिला अस्पताल मंे झझीड़ी हादसे के दौरान रिपन अस्पताल मंे ऐसा मामला प्रकाश मंे आया था जब पुष्पेंद्र ठाकुर अपनी घायल बच्ची को शिमला के जिला अस्पताल रिपन मंे लेकर आया तो वहां पर कैजुअल्टी मंंे शराब के नशे मंे टल्ली डाक्टर को देखकर अभिभावक के होश उड़ गए। प्रकाश मंे आए इस मामले के  बाद अब विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल ऐसे केस यदि प्रदेश स्वास्थ्य क्षेत्र मंे सामने आते रहे तो मरीजा़ंे की जान के साथ खिलवाड़ हो सकता है। पिता के मुताबिक डाक्टर महिला शराब के नशे मंे इतनी भी होश मंे नहीं थी कि घायल बच्च्ची को दर्द का इंजेक्शन दे देती या प्राथमिक इलाज के दौरान ऑक्सीजन लगा देतीे। गौर करें तो घायल छात्रा को नज़दीक अस्पताल रिपन मंंे ही इलाज मिल पाए, ये सोच कर हादसे से बच्ची के पिता पुष्पंेद्र ठाकुर अपनी बेटी को इलाज के लिए दौडे़ दौड़े रिप्पन लेकर आए थे। जब बच्ची को कैजुअल्टी लाया गया तो वहां पर डॉक्टर नशे मंे थी। पिता पुष्पैंद्र ठाकुर का कहना था महिला डॉक्टर ने ये कहा कि यहां पर इलाज नहीं होगा, आईजीएमसी चले जाओ। शिकायतकर्ता ने कहा कि बेटी को इसलिए भी ेिरप्न अस्पताल लाया गया था कि ये भी जिला अस्पताल है यहां पर भी कैजुअल्टी हैंडल की जा सकती है लेकिन जब कैजुअल्टी पहुंचे तो वहां पर एक महिला डॉक्टर ने शराब के नशे मंे थी उसे धक्के भी लग रहे थे। उस समय परिवारजन की हालत काफी दयनीय हो गई थी, जब लगा कि यहां पर इलाज नहीं मिलेगा , गनीमत ये रही कि उस समय वहां से एंबुलंेस मिल गई आौर तुरंत आईजीएमसी मंे इलाज शुरू हो गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App