रिमझिम फुहारों के बीच सावन माह शुरू

पहले दिन शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, एडीसी ने जलाई अखंड ज्योति

मंडी—मंडी जिला में मंगलवार को बारिश की हल्की बूंदाबांदी  के साथ सावन माह शुरू हो गया है। इसके साथ ही छोटी काशी मंडी के शिवालय भी ओम नमो शिवाय मंत्र जाप से गूंज उठे हंै।  सावन माह के चलते छोटी काशी मंडी के एकादश रुद्र मंदिर में अतिरिक्त उपायुक्त मंडी द्वारा दीप प्रज्वलित कर अखंड ज्योति जलाई गई, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के भक्तों ने भगवान शिव के दर हाजिरी भर कर दर्शन किए। एकादश रुद्र मंदिर में अतिरिक्त उपायुक्त मंडी आशुतोष गर्ग ने पूजा-अर्चना की। इसके अलावा जिला के ऐतिहासिक बाबा भूतनाथ मंदिर, महामृत्युंजय मंदिर, एकादश रुद्र महादेव मंदिर, पंचवक्त्र महादेव मंदिर, त्रिलोकीनाथ मंदिर, नीलकंठ महादेव मंदिर, त्र्यंबकेश्वर महादेव मंदिर व महाकालेश्वर महादेव, सिद्धकाली मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भक्तों ने पूजा-अर्चना कर भविष्य में सुख-समृद्धि की कामना की। भक्तों का भगवान शिव के दर हाजिरी भरने का दौर सुबह से लेकर देर शाम तक चलता रहा।