रुपया 15 पैसे चढ़ा

मुंबई – वैश्विक स्तर पर दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के नरम पड़ने के कारण शुक्रवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया गिरावट से उबरते हुये 15 पैसे चढ़कर 68.89 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। पिछले सत्र में यह 69.04 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था। रुपया आज आठ पैसे की गिरावट लेकर 69.12 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। दबाव के कारण यह 69.14 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक फिसला लेकिन बाद में हुये सुधार के बल पर यह 68.85 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम सतर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में 15 पैसे चढ़कर 68.89 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।