रूस ने सिरमौर से सीखी मैनेजमेंट

By: Jul 20th, 2019 12:02 am

 पांवटा साहिब स्थित आईआईएम सिरमौर ने की दो दिवसीय प्रोजेक्ट एंड रिस्क मैनेजमेंट कार्यक्रम की मेजबानी

पांवटा साहिब –भारतीय प्रबंधन संस्थान सिरमौर ने आईआईपीए (नई दिल्ली) के साथ रूसी सरकार के अधिकारियों के लिए प्रोजेक्ट एंड रिस्क मैनेजमेंट पर दो दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम (एमडीपी) के लिए कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान विदेशी अधिकारियों ने परियोजना की जटिलताओं को विस्तार से समझने के लिए हिमाचल प्रदेश के धौलाकुआं सिरमौर स्थित आईआईएम सिरमौर स्थायी परिसर स्थल का दौरा भी किया। पहले दिन आयोजित उद्घाटन समारोह के दौरान आईआईएम सिरमौर की निदेशक प्रोफेसर डा. नीलू रोहमित्रे ने बोर्ड ऑफ गवर्नर्स आईआईएम सिरमौर के मार्गदर्शन में परियोजना के सीईओ के रूप में अपने अनुभव को साझा किया। दो दिनों के सत्र में आईआईएम सिरमौर के संकाय और ‘परियोजना और जोखिम प्रबंधन’ थीम पर कार्पोरेट मेहमानों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रतिभागियों को आईआईएम सिरमौर के धौलाकुआं स्थल पर आगामी स्थायी परिसर के साथ परियोजना प्रबंधन पहल के विभिन्न पहलुओं से परिचित करवाया गया, जिसकी अनुमानित लागत प्रथम चरण में 351.92 करोड़ रुपए है। आईआईएम सिरमौर के परियोजना सलाहकार कर्नल दिनकर हितेषी ने स्थायी परिसर विकास योजनाओं पर प्रस्तुति दी और रूसी सरकारी अधिकारियों के सवालों का जवाब दिया। दो दिनों के कार्यक्रम में तिरुपति वेलनेस लिमिटेड पांवटा साहिब जिला की उद्योग यात्रा भी शामिल रही। सत्र के दूसरे दिन के दौरान मुरली शिवरामन अध्यक्ष और निदेशक सिग्नेचर इनोवेशन इंडिया लिमिटेड ने ‘हेजिंग स्ट्रैटेजीज का उपयोग किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App