रेणु-मोहित चुने ट्रेनी ऑफ दि ईयर

By: Jul 16th, 2019 12:05 am

राजगढ़—राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजगढ़ द्वारा अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण  समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में उपमंडलाधिकारी राजगढ़ नरेश कुमार वर्मा बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पहले आईटीआई में विद्यार्थी कहीं और एडमिशन न मिलने पर मजबूरी में शिक्षा ग्रहण करते थे, परंतु नए उपकरणों के आने के बाद विद्यार्थी अपनी ईच्छा से आईटीआई में दाखिला ले रहे हैं और अपनी आजीविका के साथ-साथ दूसरे लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं। उन्होंने इस बात की सराहना करते हुए कहा कि हिमाचल में राजगढ़ आईटीआई पांचवें नंबर का तथा आईएसओ प्राप्त करने वाला दूसरा संस्थान है। इसके लिए उन्होंने प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों व विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य इंजीनियर नवीन कुमारी ने मुख्यातिथि के समक्ष वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर संस्थान की उपलब्धियों से अवगत करवाया। वहीं आईएमसी चेयरमैन नरेंद्र ठाकुर ने संस्थान के बच्चों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिसमें पंजाबी, गिद्दा व पहाड़ी नाटी ने सभी को मोहित किया। मुख्यातिथि ने संस्थान के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। ऑल राउंड प्रदर्शन के आधार पर लड़कियों में सर्वेयर ट्रेड से रेणु को तथा लड़को में इलेक्ट्रीशन ट्रेड से मोहित को ट्रेनी ऑफ दि ईयर से नवाजा गया। वहीं पिछले सत्र के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट्स के साथ एक-एक पौधा रोपित करने के लिए दिया गया। इस अवसर पर सुनील शर्मा, सोमदत्त ठाकुर, नवीन शर्मा, संजीव ठाकुर व अभिभावक भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App