रेहड़ी-फड़ी धारकों के अच्छे दिन, पक्के खोखे मिलेंगे

By: Jul 20th, 2019 12:03 am

जिला प्रशासन और नगर परिषद सुजानपुर के आपसी सहयोग से दुकानदारों को मिलेगी सौगात, आधी जिला प्रशासन-आधी नगर परिषद करेगी रकम खर्च

सुजानपुर –सुजानपुर में रेहड़ी-फड़ी धारकों के अच्छे दिन आने वाले हैं। आखिरकार उनके पक्के आशियाने बनने का सपना पूरा होता हुआ नजर आ रहा है।  जिला प्रशासन एवं नगर परिषद सुजानपुर आपसी सहयोग कर इन दुकानदारों को पक्की दुकानें बनाकर देंगे। इसके लिए उपायुक्त हमीरपुर ने विधिवत घोषणा कर काम शीघ्र अतिशीघ्र लगवाने की हरी झंडी दे दी है। करीब 30 लाख की राशि से बनने वाले ये पक्के खोखे, जिसमें आधी राशि जिला प्रशासन और आधी राशि नगर परिषद सुजानपुर व्यय करेगी। बताते चलें कि उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने गुरुवार को सुजानपुर शहर में तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया था और क्या-क्या हो सकता है, क्या कमी चल रही है, निर्माण कार्य किस गति से चल रहे हैं, तमाम तैयारियों का जायजा लिया था। उपायुक्त ने मुख्य बस स्टैंड पर अत्यधिक भीड़भाड़ होने के चलते थाना प्रभारी को व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिए थे। इसके साथ ही वहां पर दुकानदारी कर रहे रेहड़ी-फड़ी धारकों को पक्के खोखे बनाकर देने का वादा भी किया था। उक्त मैदान की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए एक हिस्से में फुलवारी बनाने को भी हरी झंडी दी थी, जहां पर सुंदरीकरण तरीके से जालीदार बाड़बंदी कर फूलों की विभिन्न किस्में लगाई जाएंगी, जो मैदान के आकर्षण का केंद्र बनेंगे। इसके साथ ही पूरे मैदान के चारों तरफ पौधारोपण भी किया जाएगा। मुख्य रास्तों को आम जनमानस की आवाजाही के लिए सरल बनाया जाएगा, ताकि पशु मैदान में प्रवेश न करें। इसके साथ ही मैदान के चारों तरफ  फुटपाथ बनाने और पेयजल पाइप लाइन बिछाने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि मैदान में जो पौधारोपण एवं पुष्प वाटिका बनाई जाएगी, वहां पर नियमित पानी की सप्लाई हो सके। दो विशेष कर्मी मैदान की सुंदरता के लिए तैनात रहेंगे ऐसे निर्देश दिए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App