रॉयल गार्डन प्रीमियम को सम्मान

By: Jul 22nd, 2019 12:10 am

सोलन—रॉयल गार्डन प्रीमियम को अफोर्डेबल होम्स देने के लिए हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुए क्रार्यक्रम में सम्मानित किया गया। यह अवार्ड रॉयल गार्डन प्रीमियम के डायरेक्टर आशीष मित्तल को इस मौके पर मुख्यातिथि रहे गर्वनर आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा दिया गया। रॉयल गार्डन प्रीमियम को बजट होम्स में प्रिमियम फीचर्स देने के लिए यह अवार्ड दिया गया है। रॉयल गार्डन प्रीमियम में जिस कीमत पर कस्टमर्स को प्रीमियम फीचर्स दिए जा रहे हैं, वो इससे पहले  किसी भी रेजीडेंशियल टाउनशिप में नहीं दिए गए हैं। इस मौके पर आशीष मित्तल डायरेक्टर, रॉयल गार्डन प्रिमियम ने कहा की, मध्यमवर्गीय परिवार को लग्जरियस लाइफस्टाइल देने की योजना पर हम सालों से काम कर रहे थे और रॉयल गार्डन प्रीमियम के रूप में  हमने पंजाब में लोगों के इस सपने को सच कर दिखाया है।  रॉयल गार्डन प्रिमियम में प्लॉट, इंडीपेंडेड 3 बीएचके और 4 बीएचके डुपलेक्स कोठी, शापिंग बूथ खरीद सकते हैं। यहां पर इंवेस्टमेंट सिर्फ 14 लाख से शुरू है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कस्टमर्स  2.67 लाख तक की सब्सिडी का लाभ भी उठा सकते हैं। रॉयल गार्डन प्रिमियम चंडीगढ़-पटियाला नेशनल हाई-वे पर स्थित है और चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यहां की दूरी सिर्फ 15 मिनट की है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और जम्मू से बेहतरीन कनेक्टिविटी होने के साथ-साथ मोहाली और चंडीगढ़ से सिर्फ कुछ मिनटों की दूरी है। रॉयल गार्डन्स प्रीमियम 100 एक्ड से भी बड़ी टायुणशीप का प्रीमियम पार्ट है। यहां पर बिल्टेक क्लब हाउस की सुविधा मिलेगी। लश ग्रीन थीम पार्क के साथ-साथ 24×7 पावर बैकअप और वाई-फाई जोन की सुविधा है। रॉयल गार्डन प्रिमियम  एक गेटेड एंट्री टाउनशिप , जहां पर 24×7 सुरक्षा के इंतजाम रहेगें। यहां से  स्कूल, हॉस्पिटल, एंटरटेनमेंट स्पॉट  गुरुद्वारा, मंदिर, यूनिवर्सिटी आदि मिनटों की दूरी पर है। बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर में कस्टमर्स को  प्यूरीफायर पानी की सप्लाई, सोलर स्ट्रीट लाइट्स और अंडर ग्राउंड वायरिंग की सुविधा दी जा रही है। यहां 24 घंटे सिक्योरिटी का इंतजाम और चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगे हैं। यहां पक्की सड़कें, आधुनिक तरीके का सीवरेज सिस्टम और बायो डीग्रेबल डस्टबिन की सुविधा भी हैं। प्रोजेक्ट में बांउड्री वॉल और सड़कों का निर्माण अंतिम चरण में है, पार्कों, साइन बोर्ड, ग्रिल व सिक्यूरिटी गेट का निर्माण चल रहा है।  यहां पर 3-4 व 5 बीएचके कोठियों का निर्माण शुरू किया जा रहा है और दुकानें भी बनाई जा रही हैं।  क्षेत्र की पहली अफोर्डेब्ल हाउसिंग टाउनशिप रेरा में पंजीकृत और गमाडा से अप्रूवड है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App