रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे युवा

By: Jul 13th, 2019 12:05 am

दाड़लाघाट—अर्की के अधिकतम शिक्षित बेरोजगार युवाओं द्वारा एक बैठक का आयोजन भराड़ीघाट में किया गया, जिसमें लगभग 120 बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया। बैठक में बेरोजगार युवाओं से संबंधित मुद्दों को उठाया गया तथा सभी उपस्थित युवाओं ने सहमत होकर निर्णय लिया कि अर्की तहसील में दो-दो सीमेंट के बड़े कारखाने हैं, जिनमें अंबुजा होलसिम लिमिटेड दाड़लाघाट तथा अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड बागा होने के बावजूद अर्की के शिक्षित युवा रोजगार की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाने को विवश हंै। इन कंपनियों में कुछ लोगों के तो दस-दस ट्रक भी चल रहे हैं तथा जो शिक्षित बेरोजगार युवा हैं उनके हाथ आज भी कुछ नहीं लगा है। उन्हें ये कंपनियां न तो नौकरी दे पाई हंै और न कोई रोजगार। बैठक के दौरान सभी युवाओं ने एकमत होकर यह निर्णय लिया कि भविष्य में यदि अर्की तहसील में अन्य कोई बड़ा कारखाना लगता है, तो उन्हें प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिया जाए, अन्यथा सभी शिक्षित बेरोजगार युवा, सरकार और इन कंपनियों के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होंगे तथा इन आंदोलनों की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर किशोरी शर्मा, सुरेश शशि, भगतराम, कमलेश शर्मा, रिंकू ठाकुर, धर्मपाल, रवि कुमार, कमलेश कुमार, दिनेश, जगतपाल, देवी राम, तिलक राज, अनिल कुमार, लेख राम सहित लगभग 120 युवाओं ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App