रोहडू में एचआरटीसी ड्राइवर की पिटाई

By: Jul 9th, 2019 12:10 am

 रोहडू—न्यू बस स्टेंड रोहडू में सोमवार को तीन स्थानीय युवकों ने एक बस चालक के साथ मारपीट की है। बस चालक ने तीन स्थानीय युवकों के खिलाफ  पुलिस में मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने दोषियों के खिलाफ  मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक श्याम सिंह एच 10-9658 को जब बस अडडा में साइड करने लगा तो अचानक एक निजी कार से कुछ युवकों ने उतर कर बस चालक को बाहर खींचा और चालक के साथ मारपीट की जिसमें चालक को चोटें पहुंची ही। कुछ लोगों ने आकर किसी तरह से चालक की जान छुड़ाई। चालक के साथ हुई मारपीट के बाद चालक संघ ने न्यू बस स्टैंड में जाम भी किया। परिवहन मजदूर संघ के प्रधान कुलवंत ठाकुर चालक युनियन के प्रधान आत्मा राम, सर्वकर्मचारी संघ के हितेंदर कंवर, महेंदर सिंह, दिवान ठाकुर भोपाल सिंह, कुलदीप सिंह, चालक परवेश कुमार, लीला प्रकाश, संजय कुमार, बलजीत सिंह चालक ने कहा कि रोहडू में चालकों एव परिचालकों के साथ मारपीट के मामले बढ़ रहे है। जिससे बाहरी जिलो के चालक परिचालक रोहडू में सेवाएं देने से घबरा रहे है और परिवहन कर्मचारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। दिन रात लोगों की सेवा करने वाले चालक परिचालक अब अपनी सेवाएं देने से भी कतराने लगे है। सभी कर्मचारियों ने कहा है कि यदि दो दिन के अंदर दोषियों को गिरफ्तार हीं किया तो परिवहन निगम के कर्मंचारी बसों को खड़ी कर एक प्रदेश व्यापी आंदोलन करेंगेए जिसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार होगा। चालक युनियन के प्रधान आत्मा राम ने बताया कि इस प्रकार के कई मामले पहले भी रोहडू पुलिस थाना में दर्ज है। लेकिन इसके बावजूद भी दोषियों के होसले बुलंद है। वहीं परिवहन मजदूर के प्रदेश उपाध्यक्ष बालक राम मुल्टा ने भी घटना की कड़ी निंदा की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App