रोहतांग टनल में नहीं दौड़ेंगी गाडि़यां

By: Jul 23rd, 2019 12:05 am

मनाली—चार हजार करोड़ रुपए से तैयार हो रही रोहतांग टनल में अगामी कुछ दिनों तक अब न तो बीआरओ की गाडि़यां दौड़ पाएंगी और न ही किसी भी तरह की वीवीआईपी मूवमेंट हो सकेगी। यही नहीं लाहुल-स्पीति से मरीजों को कुल्लू लाने वाली एंबुलेंस को भी रोहतांग दर्रा पार कर ही जिला से बाहर पहुंचना पड़ेगा। लिहाजा कुछ दिनों के लिए रोहतांग टनल को पूरी तरह गाडि़यों की आवाजाही से दूर रखा जाएगा। बीआरओ ने यह निर्णय सुरंग के भीतर सेरी नाले के समीप बनाए गए अस्थायी पुल को हटाकर अब कंकरीट का पुल बनाने को लेकर लिया है। बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि पुल का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। ऐसे टनल के भीतर से गाडि़यों की आवाजाही संभव नहीं हो पाएगी। सुरंग में बनाए गए अस्थयी पुल को हटा दिया गया है। यही नहीं जब तक उक्त कंकरीट का पुल तैयार नहीं हो पाएगा टनल के भीतर गाडि़यों की आवाजाही नहीं हो पाएगी। उल्लेखनीय है कि समारिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण रोहतांग सुरंग के निर्माण कार्य पर जहां रक्षा मंत्रालय नजर बनाए हुए है,वहीं बीआरओ टनल के निर्माण कार्य को अपनी देखरेख में करवार रहा है। ऐसे में उक्त टनल जहां देश की पहली ऐसी टनल है, जो विदेशी तकनीक से तो बनाई ही जा रही है साथ ही यह टनल दो मंजिला है। 8.8 किलो मीटर लंबी रोहतांग सुरंग के तैयार हो जाने के बाद जहां लाहुल-स्पीति वर्ष भर शेष विश्व से जुड़ा रहेगा, वहीं रोहतांग टनल के बनने के बाद लाहुल का पर्यटन करोबार नया इतिहास रचेगा। यहां सैलानी सर्दियों में जहां असानी से पहुंच सकेंगे, वहीं महज 8.8 किलो मीटर का सफर तय करने के बाद सैलानी एक ऐसे जिला में होंगे, जाहां के प्राकृतिक नजारें अन्य स्थलों से हटकर तो होंगे ही, वहीं यहां पहुंचते ही सैलानियों को माइन्स डिग्री तापमान मिलेगा। बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि सुरंग इस वर्ष दिसंबर माह तक तैयार हो जनता को समर्पित कर दी जाएगी। ऐसे में अब टनल परियोजना प्रबंधन टनल के भीतर किसी भी तरहा का कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है और टनल के अंदर अब कंकरिट का पुल तैयार किया जा रहा है। उधर, रोहतांग सुरंग परियोजना के चीफ इंजीनियर केपी पुरुसोथमन ने बताया कि रोहतांग सुरंग का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि रोहतांग सुरंग के अंदर पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते कुछ दिनों तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि नोर्थ पोर्टल पर कार्य जारी रखने के लिए पहले ही जरुरी सामान पहुंचा दिया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App