रोहिंग्या संकट का समाधान बातचीत से हो: हसीना

By: Jul 30th, 2019 3:14 pm
 

 बंगालदेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि वह बातचीत के जरिये रोहिंग्या संकट का समाधान निकालना चाहती हैं।प्रधानमंत्री के प्रेस सचिव इहसानुल करीम सोमवार शाम लंदन में विंबलडन के लॉर्ड अहमद के साथ प्रधानमंत्री हसीना की मुलाकात के बाद यह बताया।श्रीमती हसीना ने कहा, “ ग्यारह लाख रोहिंग्या को आश्रय देने का हमारे ऊपर बहुत बड़ा बोझ है। हम इस मुद्दे का समाधान बातचीत के जरिये चाहते हैं। ”लॉर्ड अहमद वर्तमान में राष्ट्रमंडल और संयुक्त राष्ट्र के लिए ब्रिटेन के राज्य मंत्री के तौर पर कार्य कर रहे हैं। प्रेस सचिव ने लंदन से दूरभाष पर कहा कि लॉर्ड अहमद ने रोहिंग्या मामले में हरसंभव समर्थन देने का आश्वासन दिया है और कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को इसकी जानकारी है। आतंकवाद का मुकाबला करने के मुद्दे पर चर्चा करते हुए श्रीमती हसीना और लॉर्ड अहमद दोनों ने कहा कि इस्लाम शांति का धर्म था और वह आतंकवाद का कभी समर्थन नहीं करता था।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App