लदरौर में बनाया जाए टैक्सी स्टैंड

By: Jul 20th, 2019 12:02 am

सड़क पर ही खड़ी करनी पड़ रहीं गाडि़यां, श्रद्धालुओं को झेलनी पड़ रहीं दिक्कतें

भोरंज -उपमंडल भोरंज के धार्मिक स्थल लदरौर में जगह न मिलने के चलते वाहन चालक सड़क पर ही वाहन खड़े कर रहे हैं। इस कारण यातायात की समस्या पेश आ रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत छोटे वाहन खड़े करने में आ रही है। बार-बार गुहार लगाने के बाद भी टैक्सी स्टैंड का निर्माण नहीं हो पाया है। इससे क्षेत्रवासियों के साथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भोरंज उपमंडल के तहत आने वाले धार्मिक स्थल लदरौर में संतोषी माता का मंदिर होने पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है। लदरौर दो जिलों हमीरपुर और बिलासपुर का संगम स्थल होने के कारण यहां पर दिनभर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। लदरौर कस्बा सुपर एक्सप्रेस मार्ग ऊना से कलखर वाया जाहू, अग्घार के किनारे होने पर दिल्ली, चंडीगढ़, होशियारपुर, हमीरपुर, पठानकोट, मंडी और शिमला के वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। लदरौर में शिमला से हमीरपुर वाया भराड़ी तथा मंडी से हमीरपुर वाया मनोह व कड़ोहता होकर वाहन आते हैं। यहां चौक होने व सड़क के किनारे खड़ी जीप, कारों व टैक्सियों की वजह से जाम लगना आम बात हो गई है।श्रद्धालुआंे मंे करतार सिंह, विजय कुमार, रमन कुमार, पृथी चंद, सरोज कुमारी, नीना देवी व कमलेश कुमार का कहना है कि धार्मिक स्थल लदरौर में वाहनों को खड़ा करने के लिए जगह न होने से परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि लदरौर में टैक्सी स्टैंड बनाया जाए, ताकि ऐसी परेशानियांे से न जूझना पड़े। भोरंज थाना प्रभारी कुलबंत सिंह का कहना है कि लदरौर में जाम की समस्या को दूर करने के लिए एक पुलिस कर्मचारी तैनात किया है। अगर फिर भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, तो बेतरतीब पार्क किए वाहनों के चालान काटे जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App