लायंस क्लब ने बांटे तुलसी के पौधे

शाहपुरकंडी – लायंस क्लब शाहपुर कंडी की ओर से लायन राजेंद्र की अध्यक्षता में पर्यावरण संभाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय शिव मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में सेवामुक्त मुख्य अभियंता सुधीर गुप्ता, एसकेसी भगत, डा. सुशील भगत, डा. जेपी भट्टी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर गमलों सहित तुलसी के पौधे लोगों में वितरित किए गए। मुख्य अभियंता सुधीर गुप्ता ने कहा कि तुलसी का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्त्व है। तुलसी जहां क्षणिक तौर पर अपना महत्त्व रखती है, वहीं, हिंदू धर्म में धार्मिक आस्था पर भी इसका अपना विशेष महत्त्व है। उन्होंने कहा कि हमें हर घर में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए। डाक्टर सुशील भगत ने कहा कि रोजाना तुलसी के सेवन से कई बीमारियों से राहत पाई जा सकती है। केसी भगत ने लायंस क्लब के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि लायन क्लब की सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका रही है इसलिए यह लोग बधाई के पात्र हैं। राजेंद्र  ने आए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।