लारजी-सैंज सड़क बंद

By: Jul 21st, 2019 12:01 am

पागल नाले में दलदल भरने से दोनों तरफ 70 वाहन फंसे

सैंज – जिला कुल्लू के लारजी-सैंज मार्ग पर पागल नाला के पास भारी बारिश से मार्ग पर दलदल आ गया है। दलदल आने पर लारजी सैंज मार्ग के बीच वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है । बताया जा रहा है कि मार्ग के दोनों तरफ  60 से 70 के करीब वाहन फंसे हुए हैं।  बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम सैंज घाटी में भारी बारिश हुई। जिससे पागल नाला के पास दलदल आया और भारी मलबा सड़क पर आ गया, जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है।  बता दें कि सैंज की तरफ  सब्जियों से भरी गाडि़यां फंस गई है। लोग लाचार हो गए हैं।  हैरानी की बात है कि पागल नाला के पास दलदल को रोकने के लिए सरकार और लोक निर्माण विभाग दशकों से कोई हल नहीं ढूंढ पाए हैं।  कुछ माह पूर्व ही यहां पर दलदल आने से एक जीप बह गई है। इसके बाद भी कोई सबक नहीं लिया । सैंज घाटी के लोग बारिश के मौसम में जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं।   घाटी वासियों की मानें तो बारिश के दौरान उन्हें पागल नाला के पास आने वाला मलबा परेशानी का सबब बनता आ रहा है । बता दें कि शनिवार को पागल नाला के पास भारी बारिश कारण दलदल से मार्ग बंद होने से लारजी की तरफ वाहनों में फंसे बालकृष्ण,  बनवारी लाल,वेद राम आदि का कहना है कि वे एक घंटे से पागल नाला के पीछे फंस गए हैं। उन्होंने कहा कि काफी संख्या में वाहन दोंनो तरफ फंस गए हैं। खबर लिखे जाने तक लोक निर्माण विभाग की टीम नहीं पहुंच पाई थी। उधर लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन चमन ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलते ही विभाग ने मशीनरी को मौके के लिए मार्ग बहाल करने भेजा दिया है। जल्द सड़क बहाल कर यातायात बहाल कर दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App