लाहड़ू चौक में छात्रों ने किया चक्का जाम

By: Jul 18th, 2019 12:10 am

चुवाड़ी—उपमंडल के लाहडू चौक में बुधवार की शाम को घर वापसी के इतजार में कालेज छात्रों को परिवहन निगम की बस में ओवरलोडिंग के चलते नहीं बिठाने पर विद्यार्थियों का गुस्सा फूटा। ककीरा इलाके के छात्रों द्वारा अढ़ाई घंटे चक्का जाम किया गया। शाम चार बजे लाहडू चौक से गुजरने वाली शिमला-चंबा परिवहन निगम की बस को छात्रों ने रोका, जिसके चलते सवारियों को गंतव्य के लिए रवानगी हेतु घटों इतजार करना पड़ा। एसडीएम भटियात बच्चन सिह ने विधार्थियों को आश्वासन देते हुए दूसरी बस की व्यवस्था करवाकर घरों को भेजा। कालेज छात्रों में विशाली, अनीता, मुस्कान, नियति, शिवानी, अभिषेक, बंटी व शुभम का कहना है कि शीघ्र ककीरा के लिए अतिरिक्त बस नहीं लगाई गई तो वे सड़कांे पर उतरेंगे। उनका कहना कि उन्हें हर दिन कालेज पहुंचने और वापस घरों को लौटने के लिए ओवरलोडिंग का हवाला देकर बस में बिठाने से साफ  इनकार किया जाता है। दुघर्टनाओं पर अंकुश लगाने और बिना बस सेवा बढ़ाए पथ परिवहन निगम की बसों में ओवरलोडिंग पर नुकेल विद्यार्थियों के साथ बस चालकों पर भी भारी पड़ रही है। परिवहन निगम चुवाड़ी के यहां करीब दौ सौ पच्चीस बस पास कालेज छात्रों के बनाए गए हैं। जिसके चलते राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी के स्टूडेंट्स को घंटों बस अड्डे पर इंतजार करना पडता है। बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि यातायात नियमों पर सख्ती को गलत नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन बसों की संख्या को बढ़ाए जाने तक सवारियों की दिक्कतें कम नहीं होंगी। चुवाड़ी महाविद्यालय के छात्रों को बस पास होने के बावजूद घटों इंतजार करना पड़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App