लाहुल में गरजे ग्रामीण, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

By: Jul 23rd, 2019 12:05 am

केलांग—केलांग में सोमवार को फोरेस्ट राइट एक्ट कमेटी के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ  जमकर हल्ला बोला। उपायुक्त लाहुल-स्पीति के कार्यालय के बाहर जहां कमेटी के सदस्यों ने प्रदर्शन किया, वहीं विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने भी कमेटी के सदस्यों का समर्थन करते हुए उक्त प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दौरान लाहुल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने भी कमेटी के सदस्यों का जहां समर्थन किया, वहीं उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए इस बात का भी खुलासा किया कि पिछले कुछ समय से जानजातीय जिला के लोगों को फोरेस्ट राइट एकट का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों ऐसे लोग हैं, जिन्हें उक्त एक्ट के तहत पट्टे (भूमि ) दी जानी है, लेकिन इस मामले को प्रदेश सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि लाहुल-स्पीति सहित भरमौर के जरुरतमंद लोगों की फाइलें जहां आगे ही नहीं बढ़ाई जा रही है, वहीं उन्होंने सरकार से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि वनाधिकार कानून के तहत जरुरतमंद लोगों को जहां सरकार द्वारा भूमि प्रदान की जाती है, वहीं पिछले कुछ समय से जनजातीय जिला में वनाधिकार कानून के तहत लोगों को पट्टे प्रदान नहीं किए जा रहे हैं। उन्हांेने कहा कि अब लोगों का सवर का बांध टूट गया है और मजबूर होकर लोगों को सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि फोरेस्ट राइट एक्ट कमेटी के सदस्यों ने सोमवार को नायव तहसीलदार केलांग के माध्यम से उपायुक्त लाहुल-स्पीति व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कमेटी के सदस्यों ने वनाधिकार कानून के तहत लोगों को जल्द से जल्द पट्टे प्रदान करने व रूके हुए कार्यों को गति देने की मांग की है। सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर किए गए प्रदर्शन में लाहुल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर, सेवानिवृत्त डीएसपी प्रेम सिंह ठाकुर,किरण, सुमन, जगदीश सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी आवाज बुलंद की।८


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App