लूट की झूठी कहानी रचने वाले पहुंचाए जेल

By: Jul 21st, 2019 12:01 am

पंचकूला – हरियाणा पुलिस ने बीती 17 जुलाई को सिरसा के ऐलनाबाद थाना क्षेत्र के गांव मिट्ठी सुरेरा क्षेत्र में लूट की फर्जी व मनगढ़त कहानी रचने वालों का चंद ही घंटों में खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस ने षडयंत्र रचने व लूट की झूठी कहानी रचने वाले दोनों आरोपियों की निशानदेही पर तीन लाख रुपए की राशि बरामद कर वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है। उक्त जानकारी डीएसपी मुख्यालय आर्यन चौधरी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मीडिया से रू-ब-रू होते हुए दी। उन्होंने बताया कि गत 17 जुलाई को सुरेंद्र कुमार पुत्र मोडू राम निवासी मिट्ठी सुरेरां ने ऐलनाबाद थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने उसकी आंखों में मिर्च डालकर तीन लाख रुपए की राशि बस स्टैंड मिट्ठी सुरेरां क्षेत्र से लूट ली है। इस संबंध में ऐलनाबाद थाना में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई, तो सुरेंद्र कुमार पुलिस के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। शक के आधार पर गहनता से पूछताछ करने पर सुरेंद्र कुमार ने कबूल किया कि उसने दूसरे साथी उसी के गांव निवासी विनोद कुमार के साथ मिलकर तीन लाख रुपए हजम की नीयत से लूट का षडयंत्र रचकर पुलिस को गुमराह किया था। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ लूट की झूठी कहानी रचने के आरोप में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत ऐलनाबाद थाना में अभियोग दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App