लेजर स्पीड गन से बचना नामुमकिन

बल्ह पुलिस के पास पहुंची गाड़ी की स्पीड बताने वाली हाईटेक मशीन

नेरचौक-बल्ह क्षेत्र मंे आने वाले नेशनल हाई-वे पर अब ओवरस्पीड में वाहन चलाने वालों की खैर नहीं है। अब बल्ह थाना में भी वाहन की स्पीड बताने वाली हाईटेक मशीन लेजर स्पीड गन पहंुच गई है। गुरुवार को बल्ह पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और हाई-वे पुलिस की एक संयुक्त टीम ने भंगरोटू के पास इस हाईटेक लेजर स्पीड गन का परीक्षण किया। परीक्षण के साथ-साथ यहां मशीन के प्रशिक्षण का भी कार्यक्रम रखा गया था। इससे पहले वाहनों की स्पीड जांचने के लिए ट्रैफिक पुलिस के पास डोप्लर राडार था लेकिन अब उसकी जगह हाईटेक लेजर स्पीड गन आ गई है। बुधवार को लेजर स्पीडगन के प्रशिक्षण और परीक्षण कार्यक्रम की अगवाई कर रहे हाई-वे पुलिस के हैड कांस्टेबल गोपाल सिंह ने बताया कि लेजर स्पीड गन एक ऐसी हाईटेक मशीन है, जिसके माध्यम से वाहन की स्पीड के साथ-साथ वाहन और वाहन की नंबर प्लेट का भी प्रिंटर से फोटो मिलेगा और यह मशीन वाहन की लोकेशन भी बताएगी। लेजर स्पीड गन मशीन वीडियो रिकार्डिंग भी करेगी। बुधवार को भंगरोटू मंे बल्ह के नेशनल हाई-वे पर ट्रैफिक को कंट्रोल करने वाली टीम को कांस्टेबल जसवंत कुमार और कांस्टेबल उमेश कुमार ने प्रशिक्षण दिया।