‘लोभ लागा तेरा गे बांकी पड़ोसन…’

By: Jul 19th, 2019 12:05 am

कुल्लू —ग्राम पंचायत बल्ह में देवता पिरड़ी महादेव के सम्मान में दो दिवसीय पिरड़ी शाहनु मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। गौर रहे कि बहुत समय पहले ग्राम पंचायत बल्ह में महामारी फैल गई थी और इस बीमारी को रोकने के लिए पंचायत के लोगों ने पिरड़ी महादेव के चरणों में गुहार लगाई और पिरड़ी महादेव ने बीमारी को रोक दिया। तभी से इस खुशी में लोगों ने पिरड़ी महादेव के सम्मान में शाहनु मेला मनाना शुरू किया और हर साल की तरह इस वर्ष भी मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मेले की सांस्कृतिक संध्या के समापन अवसर पर समाजसेवी सुभाष चंद्र शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। पंचायत प्रधान चंद्र प्रकाश ने मुख्यातिथि को कुल्लवी परंपरा के अनुसार शॉल टोपी पहनाकर सम्मनित किया। मेले में ग्राम पंचायत बल्ह के महिला मंडलों, छात्रों एवं अन्य कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। इस दौरान देवता वीर नाथ विशेष मेहमान के रूप में पधारे। पिरड़ी शाहनू मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक रमेश ठाकुर  ने एक से बढ़कर एक गाना गाकर खूब धमाल मचाया। रमेश ठाकुर ने लोभ लागा तेरा गे बांकी पड़ोसन, जट यमला पगला दीवाना आदि कुल्लवी फिल्मी गाना गाकर लोगों को खूब नचाया और रमना भारती ने भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा। इस अवसर पर बल्ह पंचायत के होनहार छात्रों, महिला मंडलों, सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों को मुख्यातिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पिरड़ी महादेव के कारदार विनोद शर्मा, देवता वीर नाथ के कारदार राजू महंत, पंचायत के प्रधान चंद्र प्रकाश, उपप्रधान विजेंद्र  सिंह, बीडीसी सदस्य श्याम चंद अत्री वार्ड पंच मीना ठाकुरए लाल चंद, पूजा ठाकुर, हीरा देवी, चंद्रा ठाकुर, कुशाल सिंह, शांता नेगी, परसराम, सुभाष ठाकुर आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App