वालीबाल में बलग स्कूल छाया

By: Jul 20th, 2019 12:02 am

अंडर 19 खेलों का समापन; 300 छात्राओं ने दिखाया दमखम, पंचायती राज मंत्री ने की शिरकत

शिमला -ग्रामीण विकास व पंचायती राज तथा पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरेच में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की चार दिवसीय देहा खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन कार्यक्त्रम की अध्यक्षता की। इस खेलकूद प्रतियोगिता में देहा खंड के 18 स्कूलों की लगभग 300 छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से बच्चों का शारीरिक, बौद्धिक व मानसिक विकास होता है। छात्रों को विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिनिधित्व करने से जीवन में अनुशासन तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने छात्रों को नशे की प्रवृति से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि विकास कार्यों का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने तथा विकास में स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए सरकार ने अनेक कार्यक्रम व योजनाएं आरंभ की है। ग्रामीण स्तर पर विकास कार्य सीधे तौर पर पंचायतों द्वारा किए जाने से प्रदेश के विकास को नई गति मिली है। उन्होंने ग्राम पंचायत धरेच के पंचायत भवन के निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कार्ययोजनाएं तैयार की जा रही हैं। उन्होंने इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत धरेच के सुदृढ़ीकरण के लिए 10 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागितयों को पुरस्कार भी वितरित किए तथा अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबाल, कबड्डी, खो-खो, बेडमिंटन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम व मार्चपास्ट प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। वालीबाल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठार द्वितीय रहा। कबड्डी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धमान्दरी प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहोल द्वितीय स्थान पर रहा। खो-खो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धमान्दरी प्रथम व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बजरोली पुल दूसरे स्थान पर रहा। बैडमिंटन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देहा प्रथम व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग द्वितीय रहा। ओवरऑल का खिताब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धमान्दरी को मिला।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App