वालीबाल में भारत स्कूल चमका

चौपाल—शिक्षा खंड के चौपाल जॉन की 14 वर्ष से कम उम्र के छात्र वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खादर में संपन्न हुई। जिसमें क्षेत्र के कुल 25 स्कूलों के लगभग 300 छात्रों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में कबड्डी में लिविंग वैल्यू पब्लिक स्कूल चौपाल ने पहला व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धबास ने दूसरा स्थान लिया। बैडमिंटन में लिविंग वैल्यू पब्लिक स्कूल चौपाल ने पहला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक झिकनीपुल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह से वॉलीबाल में भारत पब्लिक स्कूल चौपाल ने लिविंग वैल्यू पब्लिक स्कूल चौपाल को हराकर जीत दर्ज की। खो-खो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खादर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धबास को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया है। उधर मार्च पास्ट में राजकीय माध्यमिक विद्यालय घुरला ने पहला स्थान व लोक नृत्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि लोक नृत्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खादर पहले स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में समापन समारोह की मुख्यातिथि प्रधान ग्राम पंचायत खादर उपस्थित रही। इस अवसर पर सेवा निवृत्त शिक्षक सीता राम शर्मा, खेल प्रभारी राजेश चौहान, पीईटी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष यशपाल पांटा, चौपाल जॉन के खेल प्रभारी जितेंद्र चौहान, रविंद्र ठाकुर आदि उपस्थित रहे।