वाहनों की खुदरा बिक्री 5.4 प्रतिशत घटी

By: Jul 16th, 2019 1:23 pm

नई दिल्ली –  कमजोर मानसून के कारण देश में वाहनों की खुदरा बिक्री जून में 5.4 प्रतिशत घटकर 16,46,776 इकाई रह गयी। जून 2018 में यह आंकड़ा 17,40,524 इकाई रहा था। ऑटो मोबाइल डीलर संगठनों के फेडरेशन (फाडा) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जून 2019 में यात्री वाहनों की बिक्री 4.6 प्रतिशत घटकर 2,24,755 इकाई रह गयी। पिछले साल जून में देश में 2,35,539 यात्री वाहन बिके थे। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 19.3 प्रतिशत की बड़ी गिरावट रही और यह पिछले साल जून के 60,378 इकाई से घटकर 48,752 इकाई रह गयी। तिपहिया वाहनों की बिक्री 2.8 प्रतिशत घटकर 48,752 इकाई और दुपहिया वाहनों की बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 13,24,822 इकाई रह गयी।  फाडा के अध्यक्ष आशिष हर्षराज काले ने कहा कि जून महीने की शुरुआत सकारात्मक परिदृश्य और उम्मीद के साथ हुई थी, लेकिन अंतत: मासिक बिक्री में गिरावट रही। इसका कारण बाजार में पूंजी की कमी और मानसून में देरी रही है। ग्राहक धारणा कमजोर बनी हुई है और सभी श्रेणी के वाहनों के लिए ग्राहकों ने खरीद फिलहाल टाल दी।” फाडा की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मानसून में देरी और बारिश के वितरण में विषमता के कारण आने वाले एक-डेढ़ महीने में भी ग्राहक धारण कमजोर रहेगी और बिक्री में गिरावट की संभावना है। उसने सरकार से वाहन उद्योग को तत्काल मदद देने की मांग की है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App