वाहनों के लिए फास्ट टैग लगाना अनिवार्य : गडकरी

By: Jul 16th, 2019 2:40 pm

नई दिल्ली –  सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि टोल प्लाजा व्यवस्था को बंद नहीं किया जाएगा है और राष्ट्रीय राजमार्गोँ पर टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए सभी वाहनों को चार माह के भीतर अनिवार्यरूप से फास्ट टैग से जोड़ दिया जाएगा। श्री गडकरी ने लोकसभा में सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से संबंधित अनुदान मांगों पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए मंगलवार को कहा कि फास्ट टैग लगाने से टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देने वाले वाहनों की कतार खत्म् हो जाएगी इसलिए चार माह में सभी वाहनों को अनिवार्यरूप से यह टैग लगाने को कहा गया है। नये वाहनों पर बिक्री के समय ही यह टैग अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही लोकसभा ने ध्वनिमत से मंत्रालय से जुड़ी अनुदान मांगों को मंजूर कर दिया। उन्होंने कहा कि अब तक 58 लाख फास्ट टैग वितरित किए जा चुके हैं। इस टैग को लगाने से वाहनों को डिजीटल तरीके से टोल टैक्स का भुगतान करना पडता है और इसकी राशि पहले ही ली जाती है इसलिए इस टैग से जुडे वाहनों को टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं होती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गो पर स्थित टोल प्लाजा पर टोल देने के लिए वाहनों की लम्बी कतार नहीं लगे इसके लिए नयी और बेहतर तकनीकी का इस्तेमाल किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि टोल प्लाजा पर छूट देने के बारे में मांगे आती हैं लेकिन यह व्यवस्था कभी खत्म नहीं होगी क्योंकि इसी आय से राजमार्गों का बेहतर रखरखाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्कूल बसों तथा राज्य परिवहन निगम की बसों को टोल टैक्स मुक्त रखने पर विचार किया जा रहा है। ट्रैक्टर,दो पहिया वाहन तथा आटो रिक्शा को पहले ही इससे मुक्त रखा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App