विक्रम बतरा कालेज में नारेबाजी

By: Jul 19th, 2019 12:10 am

छात्रा को धमकाने के मामले पर कालेज कैंपस में गरमाया माहौल

पालमपुर—शहीद कैप्टन विक्रम बतरा महाविद्यालय  में एक छात्रा को  धमकाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आरोप लगा है कि एनएसयूआई के कार्यकर्ता ने एबीवीपी की छात्रा कार्यकर्ता को देर रात्रि फोन पर कथित रूप से धमकाया है। इस मामले को लेकर गुरुवार के दिन कालेज कैंपस में माहौल गरमा गया।  इस घटना के विरोध  में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने  कालेज कैंपस में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया तथा नारेबाजी भी की। विक्रम बतरा महाविद्यालय के एबीवीपी छात्र संगठन ने  यह मांग की है कि एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई  जाए, ताकि छात्राओं को धमकाने की घटनाओं पर अंकुश लग सके। कैंपस में छात्र गुटों में आपसी टकराव न हो, इसके लिए कालेज प्रशासन से इस घटना को लेकर कड़े कदम उठाने की गुहार भी लगाई गई है। एबीवीपी  के  कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस संबंध में एक शिकायत संगठन की तरफ  से पुलिस को भी दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App