विदेशी मुद्रा भंडार नये रिकार्ड स्तर पर

मुंबई – देश का विदेशी मुद्रा भंडार पांच जुलाई को समाप्त सप्ताह में 2.23 अरब डॉलर बढ़कर अब तक रिकार्ड स्तर 429.91 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले 28 जून को समाप्त सप्ताह में यह 1.26 अरब डॉलर बढ़कर 427.68 अरब डॉलर के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया था। यह लगातार तीसरा सप्ताह है जब विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा है और इसने नया रिकॉर्ड कायम किया है। इससे पहले 21 जून को समाप्त सप्ताह में 4.22 अरब डॉलर बढ़कर 426.42 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर रहा था। रिजर्व बैंक द्वारा जारी साप्ताहिक आँकड़ों के अनुसार, पांच जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 90.68 करोड़ डॉलर बढ़कर 400.80 अरब डॉलर पर पहुँच गया। इस दौरान स्वर्ण भंडार 1.34 अरब डॉलर बढ़कर 24.30 अरब डॉलर पर पहुंच गया। आलोच्य सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 1.53 करोड़ डॉलर घटकर 3.34 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार 47 लाख डॉलर घटकर 1.45 अरब डॉलर पर आ गया।