विधायक धवाला ने दिखाए तीखे तेवर

By: Jul 21st, 2019 12:01 am

शिमला  – ज्वालामुखी से भाजपा विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने एक बार फिर तीखे तेवर दिखाए हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के अन्य भाजपा नेता की गतिविधियों को लेकर आपत्तियां जताई हैं। रमेश धवाला ने कहा कि ज्वालामुखी से संबंध रखने वाले एक वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा पिछले डेढ़ साल से उनके काम में हस्तक्षेप किया जा रहा है और वह इसकी शिकायत वह पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल से कर चुके हैं, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। ज्वालामुखी का प्रतिनिधिमंडल रमेश धवाला की अध्यक्षता में शनिवार को ओकओवर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा युवा मोर्चा सहित अन्य मोर्चों के पदाधिकारी व पंचायत प्रधान शामिल रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि ज्वालामुखी के चंगर क्षेत्र से संबंध रखने वाले कुशल ठाकुर ने भाजपा के झंडे जलाए थे। मोदी लहर के बीच ज्वालामुखी हलके के 102 में से 101 पोलिंग बूथों में भाजपा को भारी लीड मिली ,लेकिन कुशल ठाकुर के पोलिंग बूथ पुखरू में कांग्रेस को 59 वोटों की लीड मिली है। वर्ष 2012 के विस चुनाव में इस बूथ से भाजपा को मात्र 24 वोट मिले थे और ये लोग विधायकी के लिए टिकट चाह रहे हैं। कौशल विकास निगम में नियुक्त एक निदेशक को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाया और कहा कि जो भाजपा का प्राइमरी सदस्य तक नहीं है, उसे निगम का निदेशक बनाया गया है। धवाला ने कहा कि इस तरह के कार्यों से संगठन में काम करने वालों का मनोबल टूटता है। धवाला ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि इस मामले को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा अध्यक्ष सत्ती और धवाला तीनों मिलकर सुलझाएंगे। सीएम ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि इस मसले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। यह कोई बड़ा विषय नहीं है, कई बार मतभेत हो जाते हैं। यह घर का मसला है, इसे मिलकर सुलझा लिया जाएगा।

इंदु के इस्तीफे का कारण पता नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदु गोस्वामी ने इस्तीफा क्यों दिया इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उनके स्थान पर पार्टी की वरिष्ठ नेत्री को अध्यक्ष बनाया गया है। इस मसले को लेकर उन्होंने शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से चर्चा की है, जिसे उन्हें जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App