वियतनाम में साई होस्टल की आयुषी ने छोड़ी छाप

By: Jul 24th, 2019 12:05 am

धर्मशाला—वियतनाम के हनोई में हुई अंडर-23 वूमेन वालीबाल चैंपियनशिप में धर्मशाला साई होस्टल की खिलाड़ी आयुषी भंडारी ने देश का प्रतिनिधित्व किया है। वियतनाम से लौटी भारतीय खेल प्राधिकरण साई होस्टल धर्मशाला की खिलाड़ी आयुषी भंडारी का मंगलवार को होस्टल पहुंचने पर होस्टल प्रशासन और यहां की खिलाडि़यों की ओर से फूलमालाओं से स्वागत किया। 2015 से साई होस्टल में अभ्यास कर रही आयुषी अब अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन गई है। वियतनाम की हनोई में 13 से 21 जुलाई को हुई एशियन चैंपियनशिप में आयुषी ने भारतीय टीम में बतौर काउंटर अटेक खिलाड़ी पांच मैच खेले, जिसमें टीम ने दो मैचों में जीत दर्ज की। एशियन चैंपियनशिप के लिए 29 मई को जयपुर में ट्रॉयल हुए थे, जबकि ट्रॉयल में चयनित खिलाडि़यों का 31 मई से पटियाला में नेशनल कैंप आयोजित किया गया। कैंप में उमदा प्रदर्शन के चलते आयूषी को बतौर अटैकर भारतीय टीम में शामिल किया गया। हिमाचल के किन्नौर रल्ली जिला से संबंध रखने वाली आयुषी साल 2015 से साई के धर्मशाला स्थित छात्रावास में वालीबाल की कोचिंग ले रही हैं, जबकि इस बीच आयूषी हिमाचल टीम की ओर से नेशनल सहित इंटर यूनिवर्सिटी वालीबाल प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं। आयुषी के पिता राजेश कुमार बागबान हैं, जबकि माता तारा देवी स्कूल अध्यापिका हैं। आयुषी ने साई होस्टल के  वालीबाल कोच प्रितम सिंह चौहान से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। होस्टल प्रभारी केएस पटियाल ने बताया कि होस्टल के अभ्यास कर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में नाम बनाने वाली आयुषी होस्टल की 14वीं खिलाड़ी बनी है। इससे पूर्व विभिन्न खेलों में होस्टल की 13 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App