विस्थापन का दंश झेल रहा मोखरी

By: Jul 24th, 2019 12:10 am

चमेरा तीन में हो रहे रिसाव से लोगों ने डीसी से पुनार्वास की लगाई फरियाद

चंबा—चमेरा- तीन प्रोजेक्ट की टनल रिसाव से विस्थापित का दंश झेल मोखरी गांव के लोगांे ने मंगलवार को डीसी विवेक भाटिया से मुलाकात कर अपनी व्यवस्था सुनाते हुए पुनार्वास की मांग उठाई। उन्होंने डीसी को ज्ञापन सौंपकर एनएचपीसी को निर्देश देकर मकान बनाने के लिए जमीन उपलब्ध करवाने के साथ एक पारिवारिक सदस्य को एनएचपीसी में स्थायी रोजगार दिया जाए। उन्होंने मांग पर सकारात्मक कार्रवाई न होने की सूरत में हक पाने के लिए क्रमिक अनशन आरंभ करने की बात भी कही। ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल की अगवाई जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर ने की। विस्थापित काहन सिंह, रामशरण, कर्मदेव, जीणो, जगदीश, पवन कुमार, रोहित गुप्ता, मुंशी राम, अशोक, छुनको, जगदीश व देवी लाल का कहना है कि चमेरा तीन परियोजना के निर्माण बाद टनल रिसाव के चलते मोंखरी गांव भू-स्ख्लन की जद में  गया था। उन्होंने कहा कि एनएचपीसी ने टनल रिसाव से विस्थापित हुए प्रभावितों को साठ हजार रुपए प्रति बिस्वा के हिसाब से जमीन की अदायगी कर जमीन का अधिग्रहण कर लिया है, जिससे आवासीय सुविधा के लिए रोजी- रोटी के जुगाड़ का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने बताया कि एनएचपीसी की ओर प्रति बिस्वा जमीन अधिग्रहण के एवज में दिए गए मुआवजे के बदले मकान बनाने के लिए पांच से छह लाख रुपए बिस्वा जगह मिल रही है। ऐसे में विस्थापित हुए परिवार यदि जमीन खरीदते हैं तो उन्हें मकान बनाना मुश्किल हो जाएगा। उधर, डीसी विवेक भाटिया ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि जल्द ही वास्तुस्थिति की जानकारी हासिल कर प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App