वीनस स्कूल के सितारे चमके

आनी—शिक्षा खंड आनी के अंतर्गत नित्थर स्थित वीनस पब्लिक स्कूल  के छात्र ललित, रजत और निरंजन ने एमबीबीएस और इंजीनियरिंग में चयनित होकर न केवल विद्यालय का, बल्कि क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। स्कूल के अध्यापक गुरजीत ने बताया कि वीनस पब्लिक स्कूल के तीन छात्र ललित ठाकुर पुत्र दिलीप ठाकुर सिविल इंजीनियरिंग संस्थान हमीरपुर और रजत ठाकुर पुत्र मिलाप चंद सिविल इंजीनियरिंग संस्थान शिमला के गुम्मा  से प्रशिक्षण लेंगे, जबकि निरंजन ठाकुर पुत्र राजेंद्र ठाकुर का एमबीबीएस के लिए चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि ये तीनों छात्र नित्थर के घरौली गांव के रहने वाले हैं। इन छात्रों के चयन से पूरे विद्यालय के अलावा क्षेत्रवासी भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। छात्रों ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन सुरेश ठाकुर, प्रधानाचार्य बब्लेश ठाकुर और अन्य अध्यापकों भीम सुख, दिनेश, नलिनी, गुरजीत, सुंदर, कविता, धर्मेंद्र आदि ने छात्रों को मंगलमय भविष्य की शुभकामना दी।