वीर सैनिकों को नवाजेगा लेखक संघ

By: Jul 22nd, 2019 12:05 am

बिलासपुर—लेखक संघ का इस बार का वार्षिक उत्सव पूर्व सैनिकों को समर्पित होगा। हालांकि जल्द ही वार्षिकोत्सव के आयोजन को लेकर तिथि का निर्धारण किया जाएगा, लेकिन इससे पहले सफल आयोजन को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। लेखक संघ की मानें तो इस बार के वार्षिक उत्सव में जिला बिलासपुर से संबंध रखने वाले 21 वीर सैनिकों और विभिन्न क्षेत्रों मंे उल्लेखनीय कार्य करने वाली 13 विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। रविवार को बिलासपुर लेखक संघ की अहम बैठक कोठीचौक चांदपुर में प्रधान रोशन लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संघ के 24वें वार्षिक सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर गहनता से चर्चा की गई। संघ के महासचिव सुरेंद्र मिन्हास ने बताया कि इस बार संघ के वार्षिक उत्सव देश के वीर सैनिकों को समर्पित किया जाएगा तथा समारोह के माध्यम से संघ के वरिष्ठ सदस्य एवं कलाकार स्व. प्रेम टेसू को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस मौके पर कर्नल जसवंत चंदेल, चंद्रशेखर पंत, रूप शर्मा, द्वारिका प्रसाद शर्मा, लश्करी राम जावेद, ललिता कश्यप, वुद्धि सिंह चंदेल, रविंद्र शर्मा व जसवंत चंदेल सहित मौजूद रहे।

बिलासपुर के झेड़े…पुस्तक के लिए लेखन कार्य शुरू

संघ के महासचिव सुरेंद्र मिन्हास ने बताया कि जिला में लुप्त हो रहे झेड़ों को लेकर एक पुस्तक तैयार की जाएगी जिसके लिए कार्य आरंभ हो गया है। अभी तक नौ झेड़ों पर लेखन का कार्य पूरा कर लिया गया है तथा इसे पुस्तक का आकार देने के लिए बुद्धि सिंह चंदेल, लश्करी राम व रूप शर्मा को समिति में स्थान दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह भी तय किया गया कि झेड़ों की पुस्तक में लोक गाथाओं को नहीं जोड़ा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App