वेतन विसंगतियां दूर करे सरकार

चौंतड़ा—नेशनल फिटनेश कोर अध्यापक सेवानिवृत्त संघ की राज्य स्तरीय बैठक अध्यक्ष ज्ञान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें सर्वप्रथम संघ के वरिष्ठ उपप्रधान वीनू राम ठाकुर भूट्टी कूल्लू के निधन पर शोक जताया और दो मिनट का मौन रखा। बैठक में संघ की मांगों व समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श किया गया। ज्ञान सिंह बिष्ट ने बताया कि केंद्र सरकार को प्रदेश नेशनल फिटनेश कोर अध्यापक सेवानिवृत्त संघ ने अपनी मागों व वेतन विसंगतियों को दूर करवाने के लिए केंद्र सरकार से पत्र लिखकर आग्रह किया था। इस पर कंेद्र सरकार के केंद्र शिक्षा सचिव, प्रदेश शिक्षा सचिव ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को वेतन विसंगतियां दूर करने के आदेश पारित किए थे। बिष्ट ने बताया कि इस वर्ग के अध्यापकों का सेवा रिकार्ड हिमाचल प्रदेश सरकार के पास होने के कारण इन वेतन विसंगतियां दूर करने की स्वीकृति हेतु निदेशक प्रारंभिक शिक्षा शिमला के कार्यालय द्वारा भेजा जाना था, परंतु संघ के बार-बार लिखित आग्रह के बाद भी  इसे सरकार को नहीं भेजने पर संघ ने रोष जताया है। उन्होंने बताया कि संघ ने प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग से आग्रह किया है कि इस बारे में शीघ्र कार्रवाई की जाए।