वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, धोनी की जगह ऋषभ पंत को बड़ा मौका

By: Jul 21st, 2019 3:05 pm

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. 3 अगस्त से शुरू हो रहे दौरे के लिए मुंबई में रविवार को मुख्य चयनकार्ता एमएसके प्रसाद ने टी-20, वनडे और टेस्ट के लिए टीमों की घोषणा की. टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत को शामिल किया गया है. मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर की वनडे और टी-20 इंटरनेशनल स्क्वॉड में वापसी हुई है. बता दें कि शनिवार को 38 साल के धोनी ने बीसीसीआई को सूचित किया था कि वह फिलहाल किसी भी तरह की क्रिकेट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, क्योंकि वह अगले 2 महीने पैरा सैन्य रेजिमेंट के साथ रहेंगे. वेस्टइंडीज दौरे में टीम इंडिया को तीन टी-20 इंटरनेशनल, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. शिखर धवन की चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी हो गई है. जसप्रीत बुमराह को वनडे-टी20 से आराम दिया गया है. हार्दिक पंड्या को भी पूरे दौरे के लिए आराम दिया गया है. विंडीज दौरे के लिए सभी फॉर्मेट में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को चुना गया. टीम में राहुल चाहर और नवदीप सैनी नए चेहरे होंगे. राहुल चाहर को उनके चचरे भाई दीपक चाहर के साथ टी-20 में मौका मिला. विकेटकीपर दिनेश कार्तिक किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं मिला. दिनेश कार्तिक को उनके खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर किया गया है. जबकि ऋद्धिमान साहा को टेस्ट टीम में जगह मिली है.अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम के उपकप्तान होंगे जबकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 टीम का उपकप्तान चुना गया है. विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की टेस्ट टीम में वापसी हुई है जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है. युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ चोटिल होने के कारण टीम से बाहर रहेंगे. तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को पहली बार वनडे और टी-20 टीम में शामिल किया गया है. जसप्रीत बुमराह को वनडे और टी-20 में आराम दिया गया है.तीन टी-20 इंटरनेशनल के लिए भारतीय टीम :

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App